आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने लखनऊ आईजी रेंज का लिया चार्ज
लखनऊ। आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने आज लखनऊ आईजी रेंज का चार्ज लिया ,2000 बैच की ऑफिसर लक्ष्मी सिंह इससे पहले मेरठ में आईजी पीटीएस के पद पर तैनात थी ,चार्ज लेने के बाद लक्ष्मी सिंह ने कहा शासन की जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की नीति पर काम करेंगी ,कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए खुद धरातल पर उतरेंगी ,रेंज के तमाम ज़िलों का करेंगी निरक्षण।