आज की विपरीत एवं विषम परिस्थितियों पर विजय पाने के लिए सामूहिक श्रमशक्ति ही एकमात्र विजयमंत्र - मंडल रेल प्रबंधक

















लखनऊ । जैसा कि विदित है कि प्रतिवर्ष 01 मई का दिन श्रमिक दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रावधान है एवम् इस अवसर पर राष्ट्र द्वारा समग्र श्रम शक्ति का आवाहन किया जाता है तथा अत्यंत हर्षोल्लास के साथ इस दिवस विशेष पर विभिन्न प्रकार के आयोजन आयोजित किए जाते है,किंतु वर्तमान परिवेश में जब सम्पूर्ण देश COVID19 की विभीषिका के विरुद्ध संघर्षरत है तथा इस वायरस से सुरक्षा एवम् निदान हेतु भारत सरकार द्वारा जारी अनेक नीतियों को अमल में लाया जा रहा है ।उल्लेखनीय है लॉक डाउन में सप्लाई चेन को बनाये रखने हेतु मालगाड़ियों व् विशेष पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन निर्बाध गति से 24Xचल रहा हैइन विषम परिस्थितियों में भी मंडल के कर्मठ कर्मचारीगण चाहे वह लोको पायलट होगार्ड हो,स्टेशन मास्टर होसिग्नल व् ट्रैक मरम्मत से जुड़े कर्मचारी होपार्सल व् मालगाडियों के परिवहन से जुड़े वाणिज्य विभाग व् परिचालन विभाग के कर्मचारी होरेल के डिब्बों के अनुरक्षण व् विद्युत विभाग से जुटे कर्मचारी दिन-रात लगकर रेल सेवा को अनवरत गति देने में पूर्ण मनोयोग से लगे है |साथ ही चिकित्सा विभागआर०पी०एफ व हमारे सफाई कर्मी भी सतत प्रयत्नशील  है की रेल कर्मी स्वस्थ रहेसुरक्षित रहे व् हमारे रेल परिसर स्वच्छ रहे |सर्वविदित है कि राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के चलते तथा सोशल डिस्टेंस को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी प्रकार के आयोजन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है।भारत सरकार के इन निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए भारतीय रेल के अन्तर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में भी श्रमिक दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं आयोजित किया गया।अनिवार्य सेवाओं  में कार्यरत कर्मियों ने एक दूसरे को बधाई दी तथा अन्य कर्मचारियों ने सरकारी निर्देशों का  पालन करते हुए अन्य संचार तथा संदेश माध्यमों द्वारा एक दूसरे को बधाई प्रेषित की।



 इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने मंडल के समस्त रेलकर्मियों को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए श्रम शक्ति का आवाहन किया। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि श्रमिक राष्ट्र की आधारशिला उसकी प्रगति एवम् समृद्धि के द्योतक होते है।आज की इस विपरीत एवं विषम परिस्थितियों पर विजय पाने के लिए सामूहिक श्रमशक्ति ही एकमात्र विजयमंत्र है।उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान चुनौतियों का प्रतिबद्धता से सामना करते हुए मंडल के समस्त रेलकर्मी उच्च गुणवत्ता के साथ अपनी सर्वोत्तम रेल सेवाएं प्रदान कर रहे है।                    

















Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें