आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर सरकारें मजलूमों पर दें ध्यान - मायावती


बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रवासी श्रमिकों की हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि केंद्र व महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद के कारण लाखों प्रवासी श्रमिक अभी भी बहुत बुरी तरह से पिस रहे हैं जो अति दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। जरुरी है कि आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर इन मजलूमों पर ध्यान दें ताकि कोरोना की चपेट में फंसकर इन लोगों की जिन्दगी पूरी तरह से बर्बाद होने से बच सके। वैसे भी चाहे बीजेपी की सरकारें हों या फिर कांग्रेस पार्टी की,कोरोना महामारी व लम्बे लॉक डाउन से सर्वाधिक पीड़ित प्रवासी श्रमिकों व मेडिकलकर्मियों के हितों की उपेक्षा व प्रताड़ना जिस प्रकार से लगातार की जा रही है वह भी उचित व देशहित में कतई नहीं है। सरकारें तुरंत ध्यान दें। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें