औरैया में हुए सड़क दुर्घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान , दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के दिया निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने व घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को रुपया 2 - 2 लाख और घायलों को रुपया 50000 के सहयोग की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने मंडलायुक्त कानपुर तथा आई.जी.कानपुर को तत्काल मौके पर पहुँच कर राहत कार्य अपनी देख रेख में संपन्न कराने तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।