भाजपा राज मज़दूरों के लिये डंडा राज में बदल चुका है - संजय सिंह


लखनऊ। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश कमेटी की फ्रंटल संगठनों की प्रादेशिक समीक्षा बैठक प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई । जिसमें आम आदमी पार्टी के फ्रंटल संगठन जैसे आप यूथ विंग (AYW), आप नारी शक्ति, छात्र युवा संघर्ष समिति CYSS के पदाधिकारियों, प्रदेश प्रवक्ता एवम प्रदेश समिति के सदस्य,मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर मण्डल के सभी जिलों के अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियो ने अपने जिलो की स्थानीय समस्याओं, कोरोना काल मे फैली अव्यवस्था जैसे प्रवासी मजदूरो, कॉरंटाइन सेंटरो की बदहाल स्थिति, स्कूल कालेजो की फीस,बिजली बिलो मे राहत,छोटे व्यापारियो , किसानो आदि की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई |

प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि जिला इकाइयां फ्रंटल संगठन की कमेटी की जिला स्तर पर प्रभारी समीक्षा बैठक कर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया । उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ग़रीबों पर लाठी, भूखे पेट सड़क पर मरने को मजबूर, मज़दूर के बारे में आख़िर भाजपा कि असली सोच जनता के सामने आ गई है । भाजपा मज़दूरों को Dump (ढेर) करने का सामान मानती हैं, गुजरात,एम पी,यू पी,बिहार, हरियाणा भाजपा राज मज़दूरों के लिये डंडा राज में बदल चुका है ।

यूपी में जगह जगह प्रवासी मजदूरों की पीठ और पेट पर लाठी मारने वाली निकम्मी योगी सरकार भूखे पेट मज़दूरों को ऐसे दौड़ा दौड़ा कर मारा रही है जैसे वो कोई आतंकवादी हों। केन्द्र में भाजपा सरकार, यू पी में भाजपा सरकार के पास गरीब मज़दूरों के लिये न तो रोटी है न कपड़ा है न किराया है अगर कुछ है तो सिर्फ़ “लाठी” भूखे पेट मज़दूरों को लाठियों से पीटने वाली “भाजपा सरकार पर धिक्कार” है ।

भाजपा सरकार गरीब विरोधी है जहाँ एक तरफ देश का मजदूर सड़को पर पैदल चलने पर मजबूर है और प्रतिदिन दुर्घटना से सैकड़ो मजदूर अपनी जान गवां रहे है लेकिन भाजपा सरकार मजदूरो को उनके घरो मे पहुँचाने के लिए पर्याप्त सुविधा नही दे रही है वही देश के अमीरो को भाजपा सरकार हवाई जहाज से लाने का काम कर रही | 

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि लाकडाउन के दौरान सभी जिला इकाइयां, फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करेंगे और संगठन को विस्तार देने, जिले की स्थानीय समस्याओं को लेकर भविष्य के आंदोलनों पर चर्चा करेंगे । प्रदेश पदाधिकारियो को आने वाले दिनो मे लॉकडाउन से परेशान लोगो को राहत पहुँचाने हेतु बिजली बिल माफ, स्कूल फीस, छोटे व्यापारियो आदि जनहित के मुद्दे पर बड़े कैम्पेन हेतु तैयार रहने की बात कही |

वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में नदीम अशरफ जायसी,निर्मल मिश्रा, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी, महेंद्र प्रताप सिंह, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी, अंकुर कटिहार,तरुनिमा श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, वैभव जयसवाल, सीएम चौहान, नीलम यादव, बंसराज दुबे, अरविंद कटिहार, भूपेंद्र जादौन, चेतन त्यागी, ओपी संत, जाबिर अली, मोहम्मदआमिर, राजीव यादव,मीनाक्षी श्रीवास्तव, श्रद्धा चौरसिया, विनय पटेल, मोहम्मद हैदर, नरेश गुप्ता, देवकांत बर्मा, तुषार श्रीवास्तव, अनुज पाठक, सत्येंद्र तिवारी, विजय सिंह, दिनेश चंद गौतम, सोमनाथ पाल, रुचि यादव, अंकुश चौधरी, विकास शर्मा शामिल हुए |

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें