भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के बजाय सरकारी सेक्टर पर ध्यान दे सरकार - बसपा


लखनऊ । प्रधानमंत्री द्वारा कल किये गए आर्थिक पैकेज की घोषणा पर अपना विचार रखते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती से ट्वीट कर कहा है कि भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए अति - अहम् मामले में प्राइवेट सेक्टर के बजाय सरकारी पहल व इसके जरिये देश की पूँजी में विकास की ज्यादा जरुरत है। इसपर ईमानदारी से अमल करने से ही गरीबी व बेरोजगारी सहित देश की अन्य और भी मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव होगा |  


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें