छत्तीसगढ़ के सीएम की तरह मोदी भी जनता को बताएं पीएम फण्ड में कितना पैसा आया और कहां खर्च हुआ - कमल सिंह चौहान
रायबरेली | कांग्रेस के नेता कमल सिंह चौहान ने मांग की कि पीएम केयर फण्ड में अरबों-खरबों रुपये जमा हो चुके हैं। देश के गरीबों से लेकर अमीर उद्योगपतियों ने दिल खोल कर कोरोना की इस लड़ाई को लड़ने के लिए दान किया है। जब सरकार जनता के लिए है तो जनता द्वारा पीएम केयर फण्ड में दिया पैसा भी सार्वजनिक होने चाहिए। इसीलिए हम लोग प्रधानमंत्री मोदी से पीएम केयर्स फंड का सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने तो जनता का ही पैसा अभी तक जनता के सामने सार्वजनिक नहीं किया है। वही जबकि कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार का पूरा लेखा-जोखा सार्वजनिक कर दिया है। मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक आए एक एक रुपये का हिसाब भूपेश बघेल ने दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, “मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ। मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।”
कमल सिंह चौहान ने कहा जिस तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपनी जनता को पाई पाई का हिसाब दिया है,इसे ही पारदर्शिता और जबावदेही कहते हैं | प्रधानमंत्री से क्या उम्मीद की जाए? क्या प्रधानमंत्री "पीएम केयर फण्ड" में पारदर्शिता लाते हुए देश की जनता को बताएंगे की अब तक कितना पैसा आया और कहाँ खर्च हुआ?’