डीएम व सीडीओ क्वारंटाइन केन्द्रो का भ्रमण कर लें रहे जायजा, क्वारंटाइन लोगों से पूछ रहे है कुशल क्षेम


श्रावस्ती । जिलाधिकारी यशु रूस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत क्वारंटाइन केन्द्र क्रमशः लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज वीरगंज पटना महाराष्ट्र से आये 26 लोग, प्राथमिक विद्यालय बालापुर महाराष्ट्र से आये 35 लोग, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिकारी बाहर से आये 04 लोग क्वारंटाइन है से मिलकर लोगों का कुशल क्षेम जाना, तथा उनको दिया जा रहा भोजन, नाश्ते के बारे में भी जानकारी ली,जिलाधिकारी से लोगो ने कहा कोई दिक्कत नही है खाना समय से मिलता है,नाश्ता भी समय से मिलता है , जिलाधिकारी ने लोगो  से कहा यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बन्धी या भोजन नाश्ता सम्बन्धी कोई समस्या आती है,तो जिलास्तर पर कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बरक्रमशः9454417486,9454417485,9044047486 एवं 9044287486 पर बता सकते है। सभी लोग शोसल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें, धैर्य रखें घबराए नही ,14 दिन पूरा होने पर सभी को उनके घर भेज दिया  जायेगा लेकिन घर पहुचने पर भी सभी को और 14 दिन तक अलगवास करना होगा।


जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने लोगो को इस बीमारी से बचाव हेतु उपाय भी बताया और उस पर अमल करने पर बल भी दिया, तथा मास्क, अथवा मास्क के स्थान पर गमक्षा, तौलिया, दुपट्टा एवं बड़ी रुमाल का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपेक्षा भी की।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जमुनहा आर0 पी0 चैधरी, खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र नाथ दूबे, मौजूद रहे।


(एमoअहमद )


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव