डीएम व सीडीओ ने हाॅट स्पाट/कंटेनमेंट जोन प्रतापुर पहुॅच कर लिया जायजा,गाॅव में भ्रमण कर लोगों का जाना कुशल क्षेम


श्रावस्ती | जिलाधिकारी यशु रूस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने विकास खण्ड जमुनहा में स्थित वार रूम का जायजा लिया। जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन पंजिका, निगरानी समिति पंजिका का निरीक्षण किया।तदोपरान्त जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने थाना मल्हीपुर में ग्राम पंचायत कानीबोझी के अन्तर्गत ग्राम प्रतापपुर हाॅट स्पाट/कंटेनमेंट जोन पहुॅच कर जायजा लिया तथा गाॅव में भ्रमण कर लोगों का कुशल क्षेम भी जाना। ग्राम प्रतापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाहर से आये 53 लोग तथा होम क्वारंटाइन लोगों से मिलकर भी उनका कुशल क्षेम जाना ।
ज्ञातब्य हो कि संक्रमित व्यक्ति 04 मई को महाराष्ट्र से आया था जिनकी सैम्पल रिपोर्ट 07 मई को पाॅजिटिव पाये जाने पर इस ग्राम को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है ।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने गाॅव पहुॅचकर लोगों से घर में रहने की अपील की। तथा होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति बाहर से आये है उनके परिवार के सभी सदस्य मास्क का प्रयोग अवश्य करेंगें और आपस में दो गज की दूरी बना कर ही लोगों से बात करेंगें तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने व सेनीटाइजर का प्रयोग करेंगें यदि जरूरी हो तो घर के एक सदस्य को नामित कर घर के जरूरी समान लाने हेतु, एक व्यक्ति को ही घर के अति आवश्यक कार्य से सुबह/शाम के समय एक घंटे के लिए बाहर जाने के लिए अनुमति ही अनुमन्य है होम क्वारंटाइन लोगों को यदि स्वास्थ्य सम्बंधित यदि कोई दिक्कत होती है तो ग्राम प्रधान, आशा, आगंनबाड़ी कार्यकत्री, स्वच्छाग्राही को अवश्य बतावें जिससे की उस समस्या का समाधान किया जा सकें। क्वारंटाइन अवधि के दौरान घर के सभी सदस्य घर पर ही रहेगें व बाहर बिल्कुल भी न निकलेगे। यदि परिवार का कोई भी सदस्य क्वारंटाइन के नियमों का पालन नही करता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि निर्धारित प्रोटोकाॅल के मुताबिक संबंधित गांव में सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करायें। गावं वालों का कुशल क्षेम जानने के दौरान जिलाधिकारी ने कहां कि सभी लोग धैर्य रखे और अपने घर के अन्दर रहें। उन्हें हर सुविधाएं डोर टू डोर उनके घर पर ही मुहैया करायी जाएंगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जमुनहा आर0पी0  चौधरी  , खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र नाथ दूबे उपस्थित रहें।


(एम. अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें