डीएम व सीडीओ ने स्क्रीनिंग केन्द्र का लिया जायजा, होम क्वारंटाइन प्रवासियों का जाना कुशल क्षेम


श्रावस्ती। जिलाधिकारी यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने तहसील जमुनहा के अन्तर्गत सेठ प्रभुदास निरंजन कुमार  मेमोरियल इण्टर कॉलेज नासिरगंज स्क्रीनिंग केन्द्र का जायजा लिया। और स्क्रीनिंग के लिए आये प्रवासियों का कुशल क्षेम भी जाना, वही पर उपस्थित उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि स्क्रीनिंग हेतु आने वाले हर प्रवासी का पूरा विवरण दर्ज किया जाय तथा उन्हें स्क्रीनिंग के बाद भोजन करवाकर और राशन किट देकर तभी उन्हें घर भेजा जाय, ताकि प्रवासियों को कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने स्क्रीनिंग स्थल पर स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिया कि स्क्रीनिंग के बाद उन्हें यह भी बताया जाय कि होम क्वारंटाइन के दौरान सभी लोगों को 21 दिनों तक अलगवास करना है तथा अपने कपडे और भोजन करने वाले बर्तन स्वयं उन्हीं को धोना भी है, घर पहुॅच कर भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करेगें और वे स्वयं उनके परिवार के सभी सदस्य मास्क अथवा मास्क के स्थान पर गमछा, दुपट्टा, रूमाल का उपयोग करेगें। होम क्वारंटाइन प्रवासी के घर से केवल एक ही सदस्य जो निगरानी टीम द्वारा नामित किया गया है उन्हें ही घर से बाहर सब्जी एवं रोजमर्रा की सामाग्री खरीदने हेतु छूट है, अन्य सदस्य घर के बाहर कदापि नही जायेगें। इससे वे स्वयं और उनका परिवार सुरक्षित रहेगा।



जिलाधिकारी ने होम क्वारंटाइन लोगों से कुशल क्षेम जानने के उपरान्त यह भी कहा कि यदि उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधित कोई दिक्कत होती है तो ग्राम प्रधान, आशा, आगंनबाड़ी कार्यकत्री, स्वच्छाग्राही को अवश्य बतावें, जिससे उनको तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि क्वारंटाइन अवधि के दौरान घर के सभी सदस्य घर पर ही रहेगें व बाहर बिल्कुल भी नही निकलेगे। यदि परिवार का कोई भी सदस्य क्वारंटाइन के नियमों का पालन नही करता है तो निगरानी टीमें तत्काल सूचित करें ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
तदोपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत दन्दौली एवं ग्रामपंचायत राजापुर में जाकर होम क्वारंटाइन न प्रवासियों का भी कुशल क्षेम जाना तथा इस बीमारी से बचाब हेतु पूरा एहतियात बरतने का निर्देश दिया तथा निगरानी टीमो को भी निर्देश दिया कि बाहर से आये हर प्रवासी की पंजिका में पूरा ब्यौरा दर्ज रखने के साथ ही बाहर से आये हर प्रवासी जो होम क्वारंटाइन है घर घर जाकर जागरूक करने का निर्देश दिया, इसके साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिनके पास एंड्राइड मोबाइल है उन्हें अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा दिया जाय। तत्पश्चात ग्राम पंचायत लखना में भी पहुँच कर होम क्वारंटाइन लोगो का कुशल क्षेम जाना और होम क्वारंटाइन अवधि में पूरी तरह एहतियात बरतने का निर्देश दिया।
उक्त जायजा लेने के दौरान सम्बन्धित उपजिलाधिकारी गण, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना/चोैकी प्रभारीगण ,सचिव ,ग्राम प्रधान, जिला समन्वयक,निगरानी समिति गण उपस्थित रहे।


(एम० अहमद)


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें