देश की जीडीपी की ग्रोथ रहेगी नेगेटिव - आरबीआई गवर्नर


नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने की प्रेसवार्ता,आरबीआई ने किया रेपो रेट में कटौती का फैसला,MPC ने रेपो रेट में कटौती का किया फैसला,रेपो रेट में कटौती से EMI का बोझ कम होगा,RBI ने 0.4 फीसदी रेपो रेट कम किया,रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं,रेपो रेट में  4.4% से घटकर 4% हुआ,रिवर्स रेपो रेट घटकर 3.35% हुई,कोरोना काल में रिजर्व बैंक ने कम की ब्याज दरें,आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा लॉकडाउन से घरेलू आर्थिक गतिविधियाँ धीमी पड़ी,


RBI ने रेपो रेट (वो दर जिसपर RBI बैंकों को कर्ज देता है) को 40 बेसिस पॉइंट घटाकर 4 फीसद कर दिया है।रिवर्स रेपो रेट (वो दर जिसपर बैंकों को RBI के पास रखे पैसे पर ब्याज मिलता है) पहले ही कम की जा चुकी।सीधा मतलब ये कि बैंक ज़्यादा कर्ज देने की स्तिथि में होंगे। EMI घटने की भी संभावना। रेपो रेट में 0.40% कटौती, 4.40% से घटाकर 4% किया; रिवर्स रेपो रेट 3.75% से घटाकर 3.35% किया, 6 बड़े प्रदेशों में औद्योगिक उत्पाद हुआ ठप,देश में महंगाई के काबू में रहने की उम्मीद है। पेट्रोलियम, बिजली उत्पादों की खपत में कमी दर्ज की गई है, मार्च में इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। मैन्युफैक्चरिंग में 21 फीसदी की गिरावट। कोर इंडस्ट्रीज के आउटपुट में 6.5 फीसदी की कमी, मांग और उत्पादन में कमी आई है।अप्रैल महीने में निर्यात में 60.3 % की कमी आई है, देश में होने वाले निवेश में काफी कमी आई है, खाद्यान्न उत्पादन में बढ़ोतरी हुई, मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 17% की कमी दर्ज की गई है, मांग और उत्पादन में कमी आई है।अप्रैल महीने में निर्यात में 60.3 % की कमी आई है, जीडीपी की ग्रोथ नेगेटिव रहेगी। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें