देश में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन


देश में लॉकडाउन 5.0 लागू हो गया है लेकिन इसका नाम बदल गया है। अब ये 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंग। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए है।  लॉकडाउन 5.0 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है। 


Unlock- 1 की मुख्य बातें-
1  लॉकडाउन-5 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है
2  होटल और रेस्टूरेंट 8 जून से खुलेंगे
3  30 जून तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
4  8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत
5  सामाजिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी
6  8 जून से शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे
7 सिनेमाघर खोलने का फैसला जुलाई में लिया जाएगा
8  फेज-3 में मेट्रो खोलने का फैसला होगा
9 जुलाई में स्कूल खोलने का फैसला होगा
10  कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे


बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है। चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था। 


गौरतलब है कि लॉकडाउन-5 के एलान से पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में लॉकडाउन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच आज फिर से करीब एक घंटे तक मुलाकात चली। इससे पहले कल शुक्रवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई थी। 


देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा सात हजार 964 मामले भी सामने आए हैं। इतना ही नहीं 11 हजार 264 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 73 हजार 763 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 4971 लोगों की मौत हो चुकी है, 82 हजार 370 लोग ठीक भी हुए हैं। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें