दोहरी मानसिकता राष्ट्रीय नेतृत्व को शोभा नहीं देती - डॉ दिनेश शर्मा
लखनऊ। बस प्रकरण के बाद राजस्थान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से बस और डीजल का बिल मांगे जाने को लेकर सियासी पारा फिर चढ़ गया। इसी सिलसिले में उप मुख्यमंत्री डॉ०दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने प्रेसवार्ता की और राजस्थान सरकार पर कई सवाल उठाये। उप मुख्यमंत्री डॉ०दिनेश शर्मा ने कहा राजस्थान सरकार ने ही कहा था कि हम बॉर्डर तक छुड़वा दे रहे,560 बसें यूपी सरकार ने भेजी थी,हमारी बसों में डीजल की कमी हुई तो राजस्थान के पम्पों पर भराया गया और बच्चों ने कहा था की हमे भी साथ लेते चलिए क्योकि यहां खाना पानी भी नही मिल रहा,राजस्थान सरकार ने 36 लाख 36664 रुपए का रिमाइंडर फिर भेज दिया,राजस्थान सरकार ने फिर एक रिमाइंडर भेजा,एक तरफ राजस्थान सरकार बिल भेज रही एक तरफ बस भेज रहे,दोहरी मानसिकता राष्ट्रीय नेतृत्व को शोभा नहीं देती,बच्चों को बस से भेजने का किराया भी राजस्थान सरकार भेज रही, प्रतिदिन एक शिगूफा छोड़कर कांग्रेसी राजनीति कर रहे,आज भी राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में हजारों श्रमिक पैदल घूम रहे,राजस्थान सरकार में कोई मानवीय संवेदना नही है,खाने, पीने, टेस्ट और बस की कोई व्यवस्था नहीं है,10 लाख ट्रेन से 7 लाख बसों से यूपी के प्रवासी वापस आए, हम श्रमिकों को रोजगार भी देंगे ताकि वह सशक्त हो,बसों को 12 घंटे कहकर लाए थे, ड्राइवर, कंडक्टर को भोजन तक नहीं दिया,बसों की राजनीति शर्मनाक है,क्या हम ऐसी बसों में अपने लोग भेजते, जहा ड्राइवर को भी खाना नही है,कांग्रेस को देश और श्रमिकों से माफी मांगनी चाहिए,अनर्गल प्रचार कर गलत साक्ष्य दिखा रहे,मिथ्या वर्णन कर गुमराह करने की साजिश कर रही है कांग्रेस,ऐसा कृत्य पूरी तरह अक्षम्य है।
वहीँ उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा यूपी के लोगों को लाने के लिए सरकार के पास अथाह पैसा है,आप हिंदुस्तान के भविष्य से वसूली करते हैं,कांग्रेस पैसा वसूलेवसेवा के नौटंकी बंद करें,दूसरी तरफ आप कहते हैं कि हम फ्री बस देना चाहते हैं,कांग्रेस ने अपनी जवाबदेही से बचते हुए पैसा वसूला,94 बसें राजस्थान सरकार की हमने प्रयोग की उसका पैसा दिया,कोरोना के आपत्ति काल में पैसा वसूलते हैं,कांग्रेस को दोहरे चरित्र पर शर्म करनी चाहिए,सीएम योगी खजाने का मुंह खोलकर बैठे हैं,पूरे प्रदेश में योगी योगी हो रहा है,कांग्रेस बेनकाब हो चुकी है,यूपी के लोगों को हम खटारा वाहनों से नहीं ला सकते,आपदा काल में क्या कांग्रेस निशुल्क बस सेवा नहीं दे सकती थी,कांग्रेस इस समय सिर्फ पाखंड कर रही है,हमारी बसों में कमी के लिए हम जिम्मेदार हैं वह अपनी कमी के लिए जिम्मेदारी नहीं ले रहे थे,27 हजार बसें यूपी के कामगारों मजदूरों को लगातार ला रही हैं,हर जिले को निजी क्षेत्र की 200 बसें दी गई,जैसा यूपी में पहले कभी नहीं हुआ योगी सरकार ने करके दिखाया।