ईद का त्यौहार बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है - विधान सभा के अध्यक्ष


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईद-उल-फितर के पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना की है।
विधान सभा अध्यक्ष ने  अपने सन्देश में कहा है कि ईद का त्यौहार बहुआयामी  संस्कृति का प्रतीक है। इस त्यौहार पर सभी समुदायों के लोग बहुत खुश होते हैं। ईद-उल-फितर का त्यौहार  दया, परोपकार, उदारता,  भाई-चारा और मानवीय  भावनाओं से युक्त होता है  वर्तमान समय में करोना महामारी के कारण हमें आपसी मेल मिलाप एवं सामूहिक कार्यक्रमों   से पृथक  रहकर  हमें समाज में आपसी सौहार्द कायम रखने का  संकल्प लेना चाहिए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें