गरीबों का मसीहा बना एक्शनएड संस्था,गरीब परिवारों को बांटा राशन किट
श्रावस्ती । जनपद के नगर भिनगा में गरीबों को एक्शनएड,गिव इंडिया,और हेलो के सयुंक्त तत्वधान मेविधवा महिलाओ,असहाय, लोगो ,विकलांग आदि लोगो को चयनित करके जनपद में 50 परिवारों को राशन किट दिया गय़ा। किट मे 10 किलो आटा, 10 किलो चावल ,1 किलो मसूर दाल,1 किलो अरहर दाल,1किलो चीनी, 1किलो तेल,1किलो नमक,500 ग्राम दूध पावडर, 200 ग्राम धनिया,हल्दी,मिर्च पावडर ,सेनेटाइजर, 2 पैकेट सेनेटरी पैड ,5 लाइफबॉय, साबुन और 4 रिन साबुन वितरण किया गया।
इस कोरोना के महामारी और लॉक डाउन के चलते ऐसे गरीब परिवारों को राशन किट दिया गया जिनका कमाई का कोई ज़रिया नही है । ऐसे लोगो की मदद के लिए एक्शनएड ने राशन वितरण कराया , राशन वितरण मे पहुँचे बीएसए ने लोगो को घर पर ही रहकर लागडाऊन का पालन कर ही बीमारी से बचने क़ी बात कही और एक्शनएड के कार्यो की सराहना करते हुए इस मुहीम में सहयोग करने के लिए कहा और साथ ही साथ शिक्षा संबन्धित जानकारी देते हुए घर पर बच्चो को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन शिक्षा की जानकारी भी दी ,एक्शनएड द्वारा संचालित स्टार परियोजना के जिला समन्वयक तारिक अहमद द्वारा लोगो को कोरोना से बचाव के लिए सबको घरो में रहकर साबुन से हाथ धोने के और लोगो का हाथ सेनिटाइजर करवाकर इसका इस्तेमाल करने का उपाय बताकर जागरूक किया गया ।वही मौजूद गुलिस्तां सामुदायिक सीमित क़ी अध्यक्षता गुलशन जहाँ एक्शनएड द्वारा गरीबों को राशन किट वितरण क़ी सराहना करते हुए स्वयं सहयता समूह क़ी महिलाओं द्वारा बनी मास्क वितरण कर लागडाऊन का पालन करने वा मास्क लगाकर घर से निकालें क़ी बात कही। राशन वितरण मे सैफी सहित लोग मौजूद रहे वही सोशियल डिस्टेंन्सिन्ग का ध्यान भी रखा गय़ा।
(श्रावस्ती से एमoअहमद )