जनधन खातों में मई की किश्त भेज रही है सरकार


केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत जनधन महिला खाताधारकों के खाते में मई महीने की किश्त के रुप में पांच सौ रुपये की धनराशि भेज रही है । सभी लाभार्थियों को अवगत कराना है कि यह पैसा पूरे तौर पर सुरक्षित है और 12 मई के बाद  कभी भी सुविधानुसार निकाला जा सकता है।खाताधारक इसे एटीएम से भी निकाल सकते है।11 मई तक के लिए सुविधा की दृष्टि से इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। जिन जनधन महिला लाभार्थियों के बैंक खाते का आखिरी नं. 0 और 1 है वो 4 मई को , 2 और 3 है तो पांच मई को , 4 और 5 होने पर छह मई को, 6 और 7 होने पर आठ मई को तथा 8 व 9 होने पर ग्यारह मई को पैसे निकाले जा सकेंगे।
12 मई से किसी भी नं. के खाताधारक किसी भी दिन पैसा निकाल सकेंगे। जनधनखाता के लाभार्थियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे धन निकासी के समय सामाजिक दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखेंगे और चेहरे को मास्क अथवा दुपट्टे से ढके रहेंगे ।


डा.श्रीकांत श्रीवास्तव/सुन्दरम चौरसिया

 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें