जिलाधिकारी लखनऊ ने दिए निर्देश : किसान पथ और आउटर रिंग रोड निर्माण कार्य में लाई जाये तेजी


लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में लखनऊ के संसदीय क्षेत्र में किसान पथ व आउटर रिंग रोड से सम्बन्धित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्र सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल,रक्षा मंत्री भारत सरकार/सांसद लखनऊ के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी सहित NHAI, विद्युत विभाग, रेलवे, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, सेतु निगम, आवास विकास के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।


जिलाधिकारी ने कहा कि आउटर रिंग रोड व किसान पथ का प्रोजेक्ट लखनऊ में भविष्य के लिये बहुत महत्वपूर्ण है इसलिये सभी विभाग आपस में सामन्जस बनाकर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर से प्रारम्भ करायें जिससे कि बरसात से पहले कम से कम किसान पथ का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो जायें।


उन्होंने कहा कि लाकडाउन की वजह से 02 महीने का समय व्यर्थ  हो गया है ,अब सभी विभागों को प्री-एक्टिव मोड में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि  लाॅकडाउन की वजह से सभी ट्रैफिक का लोड कम है जिससे कार्य करने में आसानी होगी, लाॅकडाउन खुलने के पश्चात ट्रैफिक का लोड बढ़ जायेगा तब उतनी आसानी से कार्य करना सम्भव नही होगा और कार्य करने में समय लगेगा।


बैठक में विभागों द्वारा अवगत कराया गया कि साइड पर कार्य कराने के लिये कुछ श्रमिकों को अन्य जनपदों से लाना होगा जिसके लिये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऐसे सभी विभाग जिनकों अन्य जनपदों से श्रमिक लाने है। वह सूचना उपलब्ध कराये कि कितने श्रमिकों को किस जनपद से किस गाड़ी मे लाना है उनको अनुमति दिला दी जायेगी।


NHAI द्वारा अवगत कराया गया कि लाकडाउन के पूर्व मिट्टी खनन की अनुमति ली गयी थी लेकिन लाकडाउन में कार्य बन्द था जिससे अनुमति का समय समाप्त हो गया है। जिसके लिये जिलाधिकारी ने विशेष परिस्थति में खनन की अनुमति एक माह के लिये बढ़ाये जाने हेतु खनन निदेशक व खनन सचिव को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।नगराम आर0ओ0बी0 का कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है ,लेकिन वहा पर अतिक्रमण है । इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रेलवे व आवास विकास आपस में समन्वय कर दिन व तारीख निधार्रित कर अवगत कराये जिससे कि स्थानीय थाने की फोर्स व स्थानीय तहसील व प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से वहां पर उपस्थित होकर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की जायेगी।


उतरेठिया के आर0ओ0बी0 के सम्बन्ध में रेलवे द्वारा अवगत कराया गया कि टेन्डर हो गया है तथा एग्रीमेन्ट को कार्यवाही पूर्ण हो गयी तथा कार्यदायी संस्था द्वारा शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा जिसके लिये निर्देशित किया गया कि 26 मई  तक कार्य प्रारम्भ करा दिया जाये।


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी कार्य योजना तैयार कर  लें तथा उनकी जो भी समस्या लंबित हो उनका निस्तारण होना बाकी है, कल शाम तक उपलब्ध करायें जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जा सके और कार्य योजना के आधार पर कार्यों के पूर्ण करने की गाइडलाइन भी निर्धारित की जा सके।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें