जिलाधिकारी ने की अपील : राम नगरी अयोध्या को कोरोना मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें जनपदवासी
अयोध्या । जनपद के सभी दुकानदारों से जिला प्रशासन की अपील,दुकान के सामने सड़क पर ना करें अतिक्रमण। अपने दुकान के सामने दुकान खोलने का दिन और समय का नोटिस जरूर चस्पा करें । सभी दुकानदार अपने हाथ में ग्लब्ज व फेस मास्क का प्रयोग जरूर करें ।दुकानदार अपने दुकान के कर्मचारी व आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का कराएं पालन। दुकान के सामने साबुन व बाल्टी का पानी भी जरूर रखें।अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप। और आने वाले ग्राहकों को भी डाउनलोड करने के लिए करें प्रेरित। राम नगरी अयोध्या को कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए सभी दुकानदारों व जनपदवासियों का सहयोग अपेक्षित।