जिलाधिकारी ने मरीजों को दिये जाने वाला भोजन को खाकर जाना भोजन की गुणवत्ता 


श्रावस्ती। जिलाधिकारी यशु रूस्तगी व मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने भंगहा में स्थित एल-1 हाॅस्पिटल का जायजा लिया। जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाॅफ की उपस्थित पंजिका, संक्रमित मरीज पंजिका का अवलोकन किया  तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से वार्ड एवं वार्ड में भर्ती मरीजों का भी अवलोकन किया तथा उन्हें निर्धारित प्रोटोकाॅल के मुताबिक सभी सुविधाएं समय से मुहैया कराते रहने का निर्देश दिया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फोन करके उनका कुशल क्षेम भी जाना तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने तक पूरा एहतियात बरतने का निर्देश दिया।


तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मरीजो को दिये जाने वाले  भोजन को भी टेस्ट कर गुणवत्ता की जाॅच की और मरीजो को समय से खाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एल-1 हाॅस्पिटल के पीछे खाली पडे़ अन्य कमरों का भी निरीक्षण किया तथा कोविड-19 के मद्देनजर और बेडों को बढ़ाने का निर्देश दिया।


(एम० अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें