कानपुर सेंट्रल ,फतेहपुर एवं सोनभद्र स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन
कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाक डाउन के कारण यात्री गाड़ियों एवं अन्य परिवहन बंद होने के जो श्रमिक , विद्यार्थी एवं दर्शनार्थी गुजरात , महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों से अपने घर वापस नहीं पहुँच सके, ऐसे लोगों को गृह नगर वापस लाने हेतु राज्य सरकारों की आपसी सहमति से रेलवे द्वारा स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है | इसी क्रम में आज दिनांक 08.05.2020 को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 01 , फतेहपुर स्टेशन पर 01 एवं सोनभद्र स्टेशन पर 01 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन हुआ |
आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सूरत से एक स्पेशल गाड़ी सं 09465 लगभग 15.10 बजे पहुंची, जिसमें 17 स्लीपर,03 जनरल 02 एसएलआर सहित 22 कोच में कुल 1187 यात्री सवार थे | गाड़ी को प्लेटफार्म सं 09 पर लिया गया , आर पी एफ ,जी आर पी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और सभी को पहले से की गई मार्किंग पर खड़ा किया गया और सिविल प्रशासन द्वारा 08 काउंटर बनाकर सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन ,पानी उपलब्ध कराया गया तत्पश्चात 46 बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया | इस अवसर पर स्टेशन निदेशक श्री एच एस उपाध्याय ,स्टेशन प्रबंधक श्री आर एन पी त्रिवेदी तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
आज फतेहपुर स्टेशन पर सूरत से एक स्पेशल गाड़ी सं 09449 लगभग 14.20 बजे पहुंची, जिसमें 12 स्लीपर, 10 जनरल 02 एसएलआर सहित 24 कोच में लगभग 20 जनपदों के कुल 1215 यात्री सवार थे | गाड़ी को प्लेटफार्म सं 01 पर लिया गया , आर पी एफ ,जी आर पी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को एक पंक्ति में बाहर निकाला गया और सभी को पहले से की गई मार्किंग पर खड़ा किया गया और सिविल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत भोजन ,पानी उपलब्ध कराने के पश्चात 50 बस द्वारा सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया | इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक एवं सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
सोनभद्र स्टेशन पर मेहसाना से एक स्पेशल गाड़ी सं 09403 लगभग 08.45 बजे पहुंची, जिसमें 18 स्लीपर,04 जनरल 02 एसएलआर सहित 24 कोच में कुल 1015 यात्री सवार थे | गाड़ी को प्लेटफार्म सं 02 पर लिया गया , आर पी एफ ,जी आर पी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और सिविल प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत 34 बस द्वारा सभी यात्रियों को भोजन,पानी उपलब्ध कराने के तत्पश्चात उनके गृह जनपद भेजा गया। इस अवसर पर सहायक सुरक्षा आयुक्त जमजेर कुमार कुंडल स्टेशन अधीक्षक एवं सिविल प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
उपरोक्त श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के सभी यात्री रेलवे एवं सिविल प्रशासन की सराहना व्यक्त करते हुए प्रसन्न चित्त मुद्रा में अपने गृह जनपद को प्रस्थान कर गए |
इसके अतिरिक्त अलीगढ़ स्टेशन से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 1282 छात्रों को पूर्णिया, बिहार ले जाने हेतु एक स्पेशल गाड़ी का संचालन भी किया गया |