कोविड-19 योद्धाओं को किया गया सम्मानित


श्रावस्ती । पूरे विश्व में कोराना वायरस ने कोहराम मचा रखा है, वही अपना भारत देश भी अछूता नहीं रहा, कोविड-19 को लेकर जहां पूरे देश में लाक डाउन घोषित है वही इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी जो अपने परिवार की परवाह किए बगैर हम सभी के लिए दिन रात एक कर पूरे मनोयोग से जुड़े हुए हैं ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हौसला अफजाई करने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया था जिसके चलते श्रावस्ती में लगे चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ लगातार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा और इस महामारी क़ी जंग मे बैरियर के रूप सबसे आगे खड़े ऩजर आ रहे हैै।वही समाज सेवी राहुल द्वारा सोशल स्टेंसिग का पालन करते हुए,
कर्मवीरयोद्धाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया के अधीक्षक डाoसूर्य कुमार सिंह को सम्मानित कर शुरुवात करते हुए सभी अस्पताल के सभी अधिकारी कर्मचारी जो भी स्टाफ इस लड़ाई मे लगा हैै उनकी ससम्मान आरती उतार माल्यापण कर सम्मानित किया गया। 



इस दौरान सीएससी सिरसिया केअधीक्षक सहित सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हृदय से आभार व्यक्त किया गय़ा  है।


(एम० अहमद)


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें