लॉकडाउन में सम्भावनाएं तलाश रही है सरकार - अपर मुख्य सचिव,गृह


लखनऊ | अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी , प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद एवं सूचना निदेशक शिशिर की साझा प्रेसवार्ता | प्रेसवार्ता को टी करते हुए बोले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी यूपी सीएम ने गतिविधियों को शुरू करने के लिए चर्चा की और एक नया आयाम देने के निर्देश दिए। आज मुख्यमंत्री शाम 6 बजे सभी जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात 8 बजे जिला अधिकारियों और पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे| 


लॉकडाउन में सम्भावनाएं तलाश की जा रही है , ताकि आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं | सीएम ने भारत सरकार की एडवाजरी को ध्यान में रखते हुए कहा है कि आर्थिक स्थिति मजबूत की जाए | लॉक डाउन में चीनीमिल चल सकती है तो उद्योग क्यो नही ? 12 हजार से ज्यादा ईंट भट्ठे चल रहे है | आज नासिक से पहली ट्रेन चालू की गई है, सीएम की कई राज्यो से बात चल रही है,सीएम ने कहा है कि ट्रेन चलने से पहले कामगारों की जांच कराई जाए | गुजरात समेत अन्य राज्यों से चर्चा कर ट्रेनों से श्रमिकों को लाया जाएगा पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी श्रमिकों की सूची और उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र भी संबंधित सरकारों के अधिकारियों से मंगा लिया जाए | अवैध रूप से अंतर राज्य व अंतर्जनपदीय आवागमन को भी हर हाल में रोकने के निर्देश दिए हैं ऐसे सभी श्रमिकों का डाटा दर्ज किया जाएगा जो दूसरे राज्यों से आ रहे हैं वह किस कार्य में दक्ष है इसके भी आंकड़े दुरुस्त कर भविष्य में उन्हें काम देने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा | वित्त मंत्री ने राजस्व के बिना प्राप्ति के सभी पेंशनर व कर्मचारियों को तनख्वाह समय पर पहुंचाई | 


कोविड-19 को विद अस्पतालों को अवश्य चिन्हित कर लिया जाए यह जरूर सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोरोनावायरस हस्पताल में भी उन मरीजों का इलाज किया जाए जो इससे  पीड़ित हैं| मंडियों के लिए विशेष निर्देश दिया गया है कि मंडियां कुछ ही घंटों के लिए खोली जाएंगी मंडिया सुबह 7:00 से 7:00 शाम तक फुटकर मंडियों को खोला जाएगा ताकि भीड़ ज्यादा ना हो थोक मंडी सुबह 4:00 बजे से ही खुल जा रही है| 35174 एफ आई आर दर्ज की गई ईसी एक्ट में 571 एफ आई आर दर्ज की गई है 433 हॉटस्पॉट के इलाके हैं पूरे प्रदेश में  286 थानों में 786000 मकान है 45 लाख की आबादी है ऐसे सभी इलाकों में अब तक 20,000 से ज्यादा के चालान किए गए हैं| फेक न्यूज़ में 37 फेसबुक 38 ट्वीटर एक व्हाट्सएप अकाउंट बंद कराकर कार्रवाई की गई है| कल पहले दिन 30 लाख राशन कार्ड पर राशन वितरण किया गया , अब तक श्रमिकों को जो धनराशि दी गई है 300 करोड़ रुपए की धनराशि 1000 की दर से कामगारों को बांटी गई है| लॉक डाउन फेस 3 की जो व्यवस्था 4 मई से लागू होगी उसमें उद्योगों के लिए विशेष रूप से बल दिया है | 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान



प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस के कुल 2455 मामले आए हैं इनमें एक्टिव केस की संख्या1756  है, 656 मरीज डिस्चार्ज हुए और 43 की मृत्यु हो चुकी है | आज अभी तक 127 नए मामले सामने आये हैं |कोरोना वायरस के ये सभी मामले प्रदेश के 64 जिले से आये हैं | इनमें 6 जिले ऐसे हैं जहाँ संक्रमण नहीं मिले हैं | 4431 सैंपल का परीक्षण किया गया है कुल इंसुलेशन में जो मरीज हैं 1841 जो क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं 11 हजार 769 लोगों को रखा गया है 331 पुल की टेस्टिंग की गई 23 पुल पॉजिटिव आए हैं | 


ऐसे सभी मरीजों को जो आ रहे हैं उन्हें ग्राम स्तर पर एक समिति बनाकर क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा जिसमें आशा बहू और युवक मंगल दल आदि इसमें शामिल होंगे शहर स्तर पर सभासद स्तर पर समिति बनाई जाएगी| उनके घर के बाहर फ्लेयर लगाया जाएगा जिसमें उनके आने और लॉक डाउन की अवधि की तिथि लिखी जाएगी | सभी से अपील है कि अपने बच्चों का टीकाकरण करवा ले, प्रदेश में आज से बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था पुनः  सुचारु रुप से शुरू की गई है | सभी सरकारी अस्पतालों में उसकी व्यवस्था शुरू कर दी गई है | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें