महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया ज्ञापन, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेस नेताओं को तत्काल रिहा करने की मांग


लखनऊ । उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रदेश सरकार के इशारे पर की गयी अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तारी के विरोध में आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर एवं उपवास रखकर विरेाध प्रदर्शन किया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाईव रहकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को तत्काल बिना शर्त रिहा करने की मांग की। इसके उपरान्त सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।  
महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरा देश प्रभावित है इसके चलते लगाये गये लाॅकडाउन से लाखों प्रवासी मजदूर, किसान, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी, मछुवारे और दिहाड़ी मजदूर अत्यन्त दुःख में हैं। वे 2 माह से खाने-पीने, नौकरी तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं के अभाव में संघर्ष कर रहे हैं तथा लाखों प्रवासी श्रमिक/कामगारों की अपने घर और गांव सुरक्षित लौटने की मार्मिक तस्वीरें, वीडियो देश की आत्मा को आहत कर रही हैं। उन्हें सैंकड़ों किमी0 पैदल चलकर (हाईवे पर), ट्रकों में पैक होकर जाना पड़ रहा है। सरकार द्वारा कोई परिवहन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण रास्ते में बहुत से प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी है।
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एक हजार बसें चलाने का निर्णय लिया था जिसे प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के चलते मंजूरी नहीं दी गयी। इसका विरोध करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जो दिनांक 21 मई से लखनऊ जेल में निरूद्ध हैं। साथ ही साथ पूरे प्रदेश में हमारे जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों और नेताओं के ऊपर भी फर्जी मुकदमें लगाये गये हैं जो उ0प्र0 सरकार की गरीब, मजदूर विरेाधी तानाशाहीपूर्ण रवैये को उजागर करता है।
ज्ञापन में मांग की गयी है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तत्काल रिहा किया जाये। साथ ही साथ हमारे नेताओं के खिलाफ दर्ज किये गये फर्जी मुकदमें वापस लिये जायें।  
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रांगण में मौजूद सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया तथा सोशल मीडिया पर लाईव होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तत्काल रिहा करने की मांग की गयी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें