महाराष्ट्र से गांव के लिए पैदल निकला मजदूर रास्ते मे हुई मौत


महाराष्ट्र से गांव के लिए पैदल निकला मजदूर की रास्ते मे हुई मौत। एक तरफ प्रदेश सरकार मजदूरों को लाने की बात कह रही है तो वही दूसरी तरफ मजदूरों को सरकार द्वारा इसका कोई लाभ न मिलने से वह अपने गांव के लिए पैदल ही निकल पड़ते है। 
मामला श्रावस्ती जनपद के थाना सिरसिया क्षेत्र के बेचुआ घोलिया कला गांव से सामने आया है महाराष्ट्र में मजदूरी करने गया 40 वर्षीय युवक दुर्गा प्रसाद पुत्र पुल्लू का लाकडाउन होने से काम काज ठप हो गया और उसके पास जब कुछ खाने पीने के लिए नही बचा तो वह वहां से पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा। जिसके बाद मध्य प्रदेश के खड़वा में स्टेडियम के पास वह बेहोशी के हालत में पाया गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने बताया की दो दिन पूर्व बात हुई थी तो कहा था आ रहा हूँ परिवार आज भी उनके आने का इन्जार कर रहा है लेकिन जब सुबह अचानक मौत की खबर पहुंची तो मानो पहाड़ टूट पड़ा और चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी ने बताया की 3 छोटे छोटे मासूम बच्चे है न तो उनको पालने के लिए परिवार में कोई सहारा है न ही खेती है। वही मृतक के मौत की खबर को लेकर जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।


(एम. अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें