माइग्रेशन कमीशन का नाम 'कामगार/ श्रमिक कल्याण आयोग' होगा - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। कोरोना वायरस से सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि जिस माइग्रेशन कमीशन का गठन करना है उसका नाम 'कामगार/ श्रमिक (सेवायोजन एवं रोज़गार) कल्याण आयोग' होगा,अभी तक ट्रेन या बस से जो 24 लाख से ज्यादा लोग आए हैं उनके विवरण को सूचीबद्ध करने का काम राजस्व विभाग कर रहा है,हर जिले के जिलाधिकारी कर रहे हैं, इस कार्य को पूरा करके आयोग के गठन के बाद बहुत सारे काम शुरू करने हैं। 


अब तक 57,449 FIR दर्ज करते हुए 1,59,000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है  कालाबाजारी और जमाखोरी के लिए अब तक 845 लोगों के खिलाफ 652 FIR दर्ज की गई हैं। 


ऐसे अस्पताल जिनमें कोविड मरीजों का उपचार या इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं कल उनकी समीक्षा मुख्यमंत्री ने की है, बहुत जल्द इमरजेंसी  सेवाओं का निरक्षण करने वे स्वयं जाएंगे। 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान -


कल 7314 सैंपल की जांच की गई और 936 पूल लगाए गए, जिसमें 5 सैंपल वाले पूल 736 थे और10 सैंपल वाले पूल 200 थे, 5 सैंपल वाले पूल में 110 पूल पॉजिटिव निकले और 10 सैंपल वाले पूल में 51 पूल पॉजिटिव पाए गए। पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 2606 है, ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 3581 है, अभी तक संक्रमण से 165 लोगों की मृत्यु हुई है, आइसोलेशन वार्ड में 2711 लोगों का उपचार चल रहा है। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें