मेरठ,कानपुर,आगरा में सख्ती से हो लॉक डाउन का पालन - अपर प्रमुख सचिव,गृह


लखनऊ । कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की प्रेसवार्ता के मुख्य अंश -


अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी का बयान - 


सीएम ने सभी जिलों में श्रमिकों पर निर्देश दिए,कोई भी श्रमिक पैदल न चले,कोरोना एक संक्रामक बीमारी है,मरीज से कोई दुर्भावना न रखें,बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का कराई से हो पालन, मेरठ,कानपुर,आगरा में सख्ती से हो लॉक डाउन का पालन,
आगरा में 4 श्रमिक ट्रेनें आई हैं,गोरखपुर में 43 ट्रेनें अभी तक आई हैं,रायबरेली में अभी तक 7 ट्रेनें आई हैं,जिलों में वेंटिलेटर की व्यवस्था हो रही,सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें,बैरिकेटिंग का अच्छे से पालन करें,हॉटस्पॉट पर सख्त निर्देश दिए गए हैं,यूपी में गेहूं खरीदा जा रहा है,पीपीई,मॉस्क निर्माण की इकाई चल रही है,जिला प्रशासन को सीएम का निर्देश है श्रमिकों को गाड़ी पर बैठाएं,चिकित्सा दें | 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान -


प्रवासी कामगार लगातार प्रदेश लौट रहे हैं। उन लोगों के लिए बहुत स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल बनाया गया है। जिन कामगारों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लक्षण नहीं पाए जाते हैं उन्हें 21दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है, लक्षण पाए जाने पर टेस्टिंग RT-PCR के माध्यम से की जा रही है।पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती और नेगेटिव पाए जाने पर 7दिन बाद दोबारा टेस्ट कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन पर भेजा जा रहा है। किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर आप 1800-180-5145 पर फोन कर सकते हैं | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें