मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री ने L-1, L-2 तथा L-3 कोविड चिकित्सालयों में कुल 78,033 बेड की व्यवस्था हो जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए इस माह के अन्त तक इन चिकित्सालयों में कुल बेड की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख किए जाने के निर्देश दिए हैं,कोविड चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों में कोई शिथिलता न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, थ्री लेयर मास्क, सैनिटाइजर, दवाई, पल्स ऑक्सीमीटर आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। समस्त जनपदों में एनेस्थेसीओलाॅजिस्ट व तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए वेंटिलेटरों के सुचारू संचालन के लिए नामित करने के निर्देश,प्रत्येक जनपद में 500-500 इन्फ्रारेड थर्मामीटर अतिरिक्त भेजे जाएंगे। अगले एक-दो दिन में चिकित्सकीय परीक्षण में गति प्रदान करने के लिए नई मशीनें भी लगाई जाएंगी। 


मुख्यमंत्री ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 एक अदृश्य शत्रु के खिलाफ संघर्ष है। राज्य को कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों से निपटने में अभी तक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी बेहतर पारस्परिक समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करें। यह समस्त अधिकारीगण प्रतिदिन बैठक करते हुए आगे की रणनीति तय करें। प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी सभी जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करें,साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि होम क्वारंटाइन के लिए घर जाने वाले प्रत्येक प्रवासी कामगार/श्रमिक को राशन किट उपलब्ध हो जाए,क्वारंटाइन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन में स्वच्छता तथा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए जाएं,कम्युनिटी किचन के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को अच्छा व पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी विभाग कार्ययोजना तैयार करें। इससे प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी। 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान


उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 2130 हैं,अब तक जो ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 3099 है, पिछले 24 घंटों में 360 नए कोरोना मामले सामने आए हैं,हमारे प्रवासी मजदूरों के बाहर से लौटने के साथ केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है,कोरोना की वजह से प्रदेश में 127 लोगों की मौत हो चुकी है,आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 2194 है,जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज जारी है,13178लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है,कल भी 772पूल 5-5सैंपलों के और 65 पूल 10-10 सैंपलों के लगाए गए। इनमें से कुल 178 पूल पॉजिटिव आए हैं।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें