पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर की ओर से दिए गए 1.2 लाख मास्क एवं 75,000 ग्लव्स
लखनऊ। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा कोरोना योद्धाओं का समर्थन करने हेतु पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर की ओर से 1.2 लाख मास्क एवं 75,000 ग्लव्स, युवराज सिंह फाउंडेशन की ओर से 800 ली. सैनिटाइजर व 400 ली. हैंडवॉश व लाइफबॉय शॉप की ओर से 1,15,000 के साबुन दिए गए।
युवराज सिंह फाउंडेशन,पेटीएम और लाइफबॉय ने कोविड -19 जैसी वैश्विक महामारी की स्थिति में राज्य के निवासियों की सेवा और सुरक्षा में लगी योगी सरकार की सराहना की।