पूरे देश में जहां भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्रमिक हैं, उनके लिए तब तक ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जाएगी, जब तक वे अपने घर नहीं पहुंच जाते- अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में जो भी कामगार/श्रमिक आ रहे हैं,उनके लिए विशेष योजनाएं चलाकर, उनके स्किल के स्तर को और बेहतर करके राज्य सरकार की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराया जाए, जो भी इच्छुक कामगार/श्रमिक प्रदेश में लौटना चाहते हैं, उन सभी को निःशुल्क वापस लाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी,कामगार/श्रमिकों को ट्रेनों व बसों के जरिए उत्तर प्रदेश के जनपदों में लाकर, उन्हें उनके गांव तक भेजने की निःशुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। पूरे देश में जहां भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले कामगार/श्रमिक हैं,उनके लिए तब तक ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जाएगी, जब तक सभी लोग उत्तर प्रदेश में अपने घर तक नहीं पहुंच जाते। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव निर्देश दिए हैं कि वो हर प्रदेश के मुख्य सचिव को चिट्ठी भेजे जिससे जिस भी प्रदेश में जो भी कामगार या श्रमिक रह गए हैं और प्रदेश लौटना चाहते हैं उनकी सूची हमें उपलब्ध हो और उन्हें उनके जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा सके। 1483 ट्रेन प्रदेश पहुंची हैं, आज ये संख्या 1500 हो जाएगी,आज 46 ट्रेन और आएंगी, लगभग 20 लाख 14 हजार लोग 1483 ट्रेन में आ चुके हैं।


 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान -


इस समय आइसोलेशन वार्ड में 2916 लोग रखे गए हैं,जिनका इलाज विभिन्न चल रहा है, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 8507 लोग हैं,कल प्रदेश में सर्वाधिक  9981 सैंपलों की जाँच हुई है।अभी तक राज्य में कुल ढाई लाख से ज्यादा सैंपलों की जाँच हुई।कल 918 पूल 5-5 सैंपल वाले और 71 पूल 10-10 सैंपल वाले लगाए गए,सर्विलांस का काम लगातार चल रहा है। अब तक 12998 एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है। इसमें 96773 टीमों ने काम किया,कुल 3,81,85,073 लोगों की निगरानी की गई है।पिछले 24 घंटे में कुल 218 नए मामले सामने आए हैं।प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2842 मामले हैं।अब तक कुल 4244 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें