पूर्व सांसद डिंपल यादव ने प्रवासी श्रमिकों को बांटे लंच पैकेट
लखनऊ। प्रवासी मजदूरों को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच हर कोई इन बेबस श्रमिकों की अपने स्तर से मदद भी कर रहा है। चिलचिलाती धूप व गर्मी के बीच अपने गांव, अपने घर पहुंचने को आतुर इन मजदूरों को जगह-जगह लोग भोजन, नाश्ता व पानी आदि उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव ने भी प्रवासी श्रमिकों को खुद भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराया।
शनिवार सुबह डिंपल यादव अपनी बड़ी बेटी के साथ लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस-वे पहुंचीं। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की मदद से प्रवासी श्रमिकों को लंच पैकेज वितरित किए।