पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने कर्मचारियों को "कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ का खिताब देकर कर रहा है उत्साहवर्धन




















गोरखपुर : कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु लागू इस लाॅक डाउन जैसी विषम परिस्थिति में रेल कर्मी कार्यालय, स्टेशन व अन्य कार्य स्थलों पर आकर आम जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मालगाड़ी एवं पार्सल गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। रेल पथ, सिगनल, इंजनों, माल डिब्बों, पार्सल डिब्बों, कोचों आदि का अनुरक्षण एवं अन्य रेल कार्य किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त रेल कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा उपचार हेतु विभिन्न कार्य किये जा रहे है साथ ही मानवीय सहायता के कार्य भी स्वेच्छा से किये जा रहे हैं। ऐसे विषम समय में इन कार्योंं को करने वाले रेल कर्मियों को उनका उत्साहवर्धन व मनोबल बढ़ाने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतिदिन  रेल कर्मियों को ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ के पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में 02 मई 2020 को तीन रेलकर्मियों को इस पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु चुना गया।
    वाराणसी मंडल कार्यालय के यांत्रिक विभाग में सीनियर सेक्सन इंनीनियर/टेण्डर के पद पर कार्यरत  सुनील कुमार खरवार ने लाॅकडाउन अवधि में आइसोलेशन कोच एवं पी.पी.ई किट के निर्माण हेतु इस्टीमेट बनाकर संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया। आप द्वारा लगातार कार्यालय में कार्य सम्पादित किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त आपने सफाई से संबंधित कार्य सुचार रूप से चलाने हेतु उनके बिलों का त्वरित निस्तारण कराया। जिसके लिये इन्हें वाराणसी मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर पुरस्कृत किया गया।
लखनऊ कार्यालय के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्री चन्द्र शेखर विश्वकर्मा ने इस लाॅकडाउन अवधि में माह मार्च में 42 एवं माह अप्रैल में 32 सेवा निवृत्त कर्मचारियों के समापक भुगतान का कार्य कराया। जिसके लिये इन्हें लखनऊ मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य गाड़ी नियंत्रक/कोचिंग , इज्जत नगर के पद पर कार्यरत शेष नाथ तिवारी ने आइसोलेशन कोचों, टावर वैगनों के संचलन, निरीक्षण हेतु लाइट इंजन एवं जी.एस./एस.एल.आर. की समय से प्लानिंग कर संरक्षित संचलन कराया। इसके अतिरिक्त आपने इंजीनियरिंग अनुरक्षण कार्य हेतु मांग के अनुरूप अधिकतम ब्लाॅक उपलब्ध कराया, जिसके लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर सम्मानित किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन अवधि में इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले  रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा।
















Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें