प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिखा पत्र , गेहूं किसानो की समस्याओं पर तुरंत ध्यान दे सरकार - अजय कुमार लल्लू


लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय  कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को एक पत्र भेज कर प्रदेश में किसानो की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए उनके तुरंत निदान की मांग की है।
अपने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में किसानो के गेहूं की अभी तक पूरी खरीदारी नहीं हुई और खरीदारी के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की शर्त से किसानों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसका सरली कारण किया जाय क्योंकि मोबाइल द्वारा रजिस्ट्रेशन करा पाना हर किसान के लिए सम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान भी नहीं किया जा रहा है जो कि उनके साथ अन्याय और धोखा है, अतः प्राथमिकता के आधार पर उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाय।  
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में यह भी मांग की है कि ओलावृष्टि और असमय बारिश से बर्बाद हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाय और दैविक आपदा से जिन किसानों की मृत्यु हो गयी है उनके परिजनों को यथा शीघ्र उचित राहत व अनुदान दिया जाय।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें