प्रदेश के 75 जिलों में अब 4748 कोरोना वायरस के मामले - प्रमुख सचिव स्वास्थ्य


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने की प्रेसवार्ता। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा गृह विभाग ने अब तक धारा 188 के तहत 51150 एफ आई आर दर्ज की ,प्रदेश में अब तक 42 लाख 15568 वाहनों की चेकिंग करी गई जिसमें 42920 वाहन सीज किए गए ,आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 243800 सोलह वाहनों के परमिट जारी किए जा चुके हैं ,फेक न्यूज़ पर प्रदेश सरकार सख्त हैं अब तक 23 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें ट्विटर के जरिए 21 फेसबुक के जरिए 11 और व्हाट्सएप के जरिए एक मामला दर्ज किया गया है ,प्रदेश के 578 हॉटस्पॉट के 389 थाना अंतर्गत 728458 मकानों के 42 लाख 2172 लोगों को चिन्हित किया गया है, इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोनावायरस लोगों की संख्या 1832 है प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 42 लाख 9685 है जिनमें 3137 डोर स्टेप डिलीवरी मिल्क बूथ वन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है ,डोर स्टेप फल सब्जी आदि 3297 वाहन लगाए हैं डोर स्टेप डिलीवरी वालों प्रोविजन स्टोर की संख्या 2777 है ,प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 3229 है ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी प्रदेश में लगातार कार्य हो रहा है बस्तियों में 906740 राशन कार्ड ऊपर खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है।  




प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान


 प्रदेश के 75 जिलों में अब 4748 कोरोना वायरस मामले आए हैं ,72 जनपदों में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1847 है ,कुल 237 मामले नए हैं ,अब तक 2783 मामले पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं ,जबकि 118 लोगों की मृत्यु हुई है। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें