प्रदेश में आज 159 नए कोरोना मरीज मिले
लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोरोना का आंकड़ा,प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित जनपदों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है अब तक प्रदेश में संक्रमित जनपदों की संख्या 64 पहुंच चुकी है।जनपद महोबा में भी पहुंचा कोरोना ।
प्रदेश में अब तक 2487 लोग कोरोना पॉजिटिव । अब तक प्रदेश में कोरोना से 43 लोगों की मौत।
प्रदेश में आज 159 नए कोरोना मरीज।आगरा में नए केस 39,कुल 536 केस।लखनऊ में नए केस 8,कुल 233 केस । गाजियाबाद में 3 नए केस,कुल 68 केस ।नोएडा में नए केस 5,कुल 159 केस। कानपुर नगर में नए 5 केस, कुल 227 केस।मुरादाबाद में नए केस 3, कुल 113 केस। मेरठ में 8 नए केस, कुल 113 केस।फिरोजाबाद में 13 नए केस, कुल 137 केस ।
सहारनपुर में 10 नए केस, कुल 202 केस। वाराणसी में कुल 61 कोरोना मरीज। बुलंदशहर में 3 नए केस, कुल 54 मरीज। मथुरा में 9 नए केस, कुल 22 मरीज।