प्रदेश में कोरोना के 1800 सक्रिय मामले - प्रमुख सचिव स्वास्थ्य


लखनऊ | अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की जिसमे सूचना निदेश शिशिर में उपस्थित रहे |


प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी कहा-मुख्यमंत्री ने टीम-11 के साथ प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने के लिए पहले चरण के बिंदुओं पर चर्चा की ताकि प्रदेश के विकास की गति को और अधिक गतिशीलता प्रदान की जा सके | प्रदेश में जो प्रवासी श्रमिक वापस आ रहे हैं, इसको लेकर मुख्यमंत्री ने आज गहन समीक्षा की। प्रवासी श्रमिक विभिन्न प्रदेशों से वापस आने के लिए विभिन्न वेबसाइट व एप्लिकेशन आदि पर अपने नाम दर्ज करा रहे हैं मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि श्रमिकों को सुरक्षित प्रदेश में लाया जाए। उन्होंने इस बात पर आज पुनः बल दिया कि कोई भी श्रमिक पैदल यात्रा न करे,विदेशों में जो हमारे नागरिक फंसे हुए थे, उनको शारजाह से लखनऊ लाने वाली पहली फ्लाइट आज लखनऊ में सायं करीब 8 बजे लैंड करेगी। इसको लेकर भी हम लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है,मुख्यमंत्री ने करीब 20 लाख प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को रोजगार देने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है,इसके लिए श्रम कानून में कुछ संशोधन की आवश्यकता थी, जिस पर कैबिनेट द्वारा निर्णय हो गया है और इसको लेकर आदेश जारी हो रहे हैं | इस कार्ययोजना के अंतर्गत हमारे यहां आए नए कामगारों को विभिन्न इकोनाॅमिक सेक्टर्स में अलग-अलग जगह पर रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी|


प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों के लिए लगभग 20 लाख रोजगार सृजित किए जाने हेतु वृहद कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, महिला स्वयं सहायता समूह के लिए व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं, इन समूहों की सदस्यों को रेडिमेड कपड़े तथा स्वेटर आदि तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। प्रदेश को गारमेन्ट हब के रूप में विकसित किया जाए | 













 























मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे प्रदेश की जनसंख्या अधिक है और हमारे यहां बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं इसलिए पूल टेस्टिंग को भी और मजबूत करने की आवश्यकता है, मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेडिकल इंफेक्शन को रोका जाए, डाॅक्टर्स और अन्य चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डिग्री कॉलेजों व इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाए ताकि आम लोगों को भी कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया जा सके | प्रदेश सरकार द्वारा लाॅन्च किए गए ‘आयुष कवच-कोविड’ एप में जड़ी-बूटियों पर आधारित आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जुड़ी उपयोगी जानकारियों का समावेश किया गया है,इन्हें अपनाकर लोग अपनी इम्युनिटी को विकसित कर सकते हैं। प्रदेश में एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों के 52,000 बेड के क्षमता विस्तार के लक्ष्य के सापेक्ष 53,459 बेड्स की व्यवस्था कर ली गई है। पूल टेस्टिंग में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है| निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के संचालन की अनुमति सम्बन्धित जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कमेटी प्रदान करेगी,कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि इमरजेंसी सेवा प्रदान करने जा रहे चिकित्सालय में मेडिकल इंफेक्शन से सुरक्षा के सभी उपाय लागू हो गए हैं तथा अस्पताल की मेडिकल टीम को संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में प्रशिक्षित कर दिया गया है| गर्मी व बरसात के मौसम में संचारी रोगों के प्रसार की सम्भावना रहती है। इसे ध्यान में रखकर संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है,मुख्यमंत्री ने कहा है मलेरिया, डेंगू सहित विभिन्न संचारी रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए| प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 97 ट्रेन प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं, 17 ट्रेन और आ रही हैं,आगामी दो दिवसों के लिए विभिन्न राज्यों से 98 और ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी गई है। इस प्रकार प्रदेश में लगभग 40 ट्रेन प्रतिदिन लाए जाने की व्यवस्था कर ली गई है, लखनऊ, गोरखपुर में 11-11 ट्रेन, प्रयागराज में 08 ट्रेन सहित प्रदेश के 38 स्टेशनों पर विभिन्न प्रदेशों से ट्रेन लायी जा रही है ,बाराबंकी, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, जौनपुर, बरेली, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, मऊ, कन्नौज, बांदा, हरदोई, अयोध्या, गोण्डा, सीतापुर व उन्नाव जनपदों में भी प्रवासी कामगारों को लेकर ट्रेन पहुंच चुकी हैं या पहुंच रही हैं,बस्ती, कासगंज, मानिकपुर (चित्रकूट), सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सोनभद्र, अंबेडकरनगर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, चंदौली, हमीरपुर, कुशीनगर, एटा एवं जालौन (उरई)आदि जनपदों में भी प्रवासी कामगारों को लेकर ट्रेन पहुंच चुकी हैं या पहुंच रही हैं| 

 

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान -

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1800 है, वहीं ठीक होकर अपने घर जा चुके लोगों की संख्या 1399 है। यूपी में 70 जिलों में कोरोना के मामले आ चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3265 कोरोना पॉजिटिव केसेस सामने आए हैं और कोरोना से अब तक 68 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में कल 4525 सैंपल की टेस्टिंग की गई, वहीं अब तक प्रदेश में कुल 1,24,791 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। विदेशों में जो यूपी के नागरिक फंसे हुए हैं उनको लेकर पहली फ्लाइट आज शाम 7:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। विदेश से आने वाले सभी लोगों को पेड क्वारंटाइन में या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा। अन्य प्रदेशों से प्रवासी श्रमिक अभी भी लौट रहे हैं। आज सुबह 11 बजे तक कुल 97 ट्रेन हमारे प्रदेश में आ चुकी हैं। अभी 17 ट्रेनें और आ रही हैं, इन ट्रेनों में लगभग 1,20,000 से ज्यादा लोग वापस युपी आ जाएंगे।












Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव