प्रवासी कामगारों / श्रमिकों को लेकर आज 11 ट्रेन आ चुकी,16 और आएंगी - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ | अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की जिसमे सूचना निदेश शिशिर में उपस्थित रहे | 


प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह ने कहा मुख्यमंत्री ने अपील की है कि प्रदेश के सभी प्रवासी कामगारों व श्रमिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए,इसी क्रम में सभी प्रवासी कामगारों / श्रमिकों की व्यवस्थित रूप से मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद उनको होम क्वारंटाइन में भेजने की व्यवस्था मजबूती से की जा रही है,युद्ध स्तर पर श्रमिकों को लाने का काम किया जा रहा है , मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्रमिक / कामगार पैदल न चलें, इससे बीमारी और सुरक्षा दोनों का खतरा है। उन्होंने बार-बार इस बात पर बल दिया है कि कोई भी श्रमिक पैदल न चलें | 

























मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन, सैनिटाइजेशन, डोरस्टेप डिलीवरी आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि मजदूरों के गृह जनपद में पहुंचने पर परिवन निगम की बसें पर्याप्त संख्या में विभिन्न जनपदों में उपलब्ध रहें, ताकि किसी भी जनपद में बसों की कोई कमी न हो। परिवहन निगम 10 हजार बसों के साथ इस व्यवस्था को लागू कर रहा है। लोगों को ट्रेन व बसों के माध्यम से इतनी बड़ी संख्या में लाने की व्यवस्था पूरे देश में कहीं नहीं हुई |
























अबतक 6 लाख से अधिक श्रमिक आ चुके है , 40 स्टेशन पर ट्रेन आने की व्यवस्था है,आज 11 ट्रेन आ चुकी,16 और आएंगी,
एक दिन में 30 हजार लोग आ रहे , दिल्ली से 20 यात्री फ्लाइट से आएंगे,कल शारजाह से फ्लाइट आएगी |  टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं , रोगियों की केस स्टडी का भी निर्देश दिया गया हैं, 48000 बेडों की व्यवस्था हुई है, हॉटस्पाट क्षेत्र में सेनेटाइजेशन हो रहा, ‘लॉकडाउन सख्ती से लागू करने के निर्देश’ दिए गए हैं , लॉकडाउन के उल्लंघन में अबतक प्रदेश में 40000 F.I.R हुए हैं,37000 वाहन सीज किए गए हैं |


 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान


प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1821 हैं, अभी तक कुल 3145 संक्रमित मामले मिले हैं-


जो 68 जिलों से हैं, इनमें से 9 जनपदों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है-


कल 4848 सैंपल टेस्ट किए गए, अभी तक कुल 116030 सैंपल प्रदेश में टेस्ट किए गए हैं-


कल 373 पूल टेस्टिंग के लिए लगाए गए जिसमें 1779 सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें से 18 पूल पॉजिटिव निकले हैं-


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें