प्रवासी नागरिक को पैदल या अवैध या असुरक्षित वाहन से यात्रा न करने दिया जाए - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने साझा प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री ने आज ओरैया में जो घटना हुई है उस पर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रवासी नागरिक को पैदल या अवैध या असुरक्षित वाहन से यात्रा न करने दिया जाए। प्रत्येक बॉर्डर पर 200 बसें बॉर्डर के जिलों में व्यवस्थित की गई है, जिनसे लोगों को लाने-ले जाने की व्यवस्था की जा सकती है, आज लगभग 76 ट्रेन आनी हैं, 286 ट्रेनों की सहमति और दी गई है, इनको भी जोड़ दिया जाए तो लगभग 9 लाख 50 हजार लोगों को या तो ले आए हैं या लाने वाले हैं।  


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य,अमित मोहन प्रसाद का बयान-


लक्षणरहित प्रवासी श्रमिकों के लिए 21 दिनों के होम क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। यदि उनमें कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी जांच कराई जाती है, संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में रखकर उनकी चिकित्सा की जाती है,लक्षण उपस्थित होने की स्थिति में अगर वे संक्रमित नहीं पाए जाते हैं तो भी उनको 7 दिनों तक रोका जाता है और उसके बाद पुनः जांच करके 14 दिनों के होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जाता है,हमारा हेल्पलाइन नम्बर 1800 180 5145 है। यदि किसी में खांसी, बुखार या सांस फूलने जैसे लक्षण हैं तो तत्काल इस नम्बर पर काॅल करें, विशेषज्ञ आपको सलाह देंगे कि आप घर में ही आराम करें अथवा अपनी जांच करवाएं। 


राज्य में अब तक कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 4140 है, राज्य में अब तक कुल 95 लोगों की मौत कोविड - 19 के कारण हुई है, कल 5612 सैम्पल की टेस्टिंग हुई, 420 पूल भी लगाए गए जिसमें 2120 सैम्पल की जांच की गई, इसमें से 59 पूल पॉजिटिव पाए गए, बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थल पर घूमना अब दण्डनीय अपराध होगा, ऐसा करने पर अब पहली और दूसरी बार 100 रुपए का जुर्माना और उसके बाद 500 रुपये का जुर्माना लग सकता है। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें