प्रवासी से किराया नहीं लिया जाएगा - अपर मुख्य सचिव,गृह


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की प्रेसवार्ता के मुख्य अंश :-


अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी का बयान - 


मुख्यमंत्री ने आज सुबह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीमा पर मजदूरों के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया।ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसलिए सभी जनपद के जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को पैदल लोगों को संसाधनों की मदद से सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए


प्रवासी से किराया नहीं लिया जाएगा,यूपी आने वाली ट्रेन का किराया सरकार देगी,किसी प्रवासी को समस्या नहीं होगी,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,रिकॉर्ड संख्या में प्रवासी मजदूर आए हैं,स्पेशल ट्रेन,बस से प्रवासी आ रहे हैं। 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान -


प्रदेश में अभी 1730 एक्टिव कोरोना केस हैं। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज 1973 लोग हैं। कल 5833 सैंपल्स की जांच की गई। कल ही प्रदेश ने 1,53,139 टेस्ट पूरे कर लिए।अभी तक 370टेस्टिंग पूल लगाए गए जिसमें से 27 पॉजिटिव 343 नेगेटिव आए। 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव