प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस-बीजेपी दोनों बराबर की जिम्मेदार - मायावती


बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान- हमारी आवाज पर बसों की व्यवस्था हुई,प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस-बीजेपी दोनों बराबर की जिम्मेदार,कांग्रेस के आरोप का मैं खंडन करती हूं-


जब प्रवासी मज़दूरों की आड़ में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर घिनौनी राजनीति शुरू कि तब मुझे बोलना पड़ा कि आज पूरे देश में प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा है उसके लिए जितनी बीजेपी ज़िम्मेदार है उससे कहीं ज़्यादा कांग्रेस ज़िम्मेदार है। 


कांग्रेस अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए बीएसपी के बारे में ये तक कहने लगी है कि बीएसपी, बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव करने वाली है। इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। हमारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के साथ मिलकर कोई भी चुनाव नहीं लड़ने वाली है। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव