पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी कर दिए सख्त निर्देश, नियमों का कड़ाई से कराये पालन
श्रावस्ती । पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय के सभगार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद, क्षेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पाण्डेय तथा सभी थाना/चौकी प्रभारियों के साथ संगीन अपराध, लम्बित विवेचनाओं, कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम आदि के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी।
पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व समय से न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किये।
करोना वायरस के बचाव के दृष्टिग्त अंतर्जनपदीय बॉर्डर सील करने व बैरियरों पर लगे पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन के नियमों को कड़ाई से पालन किया जाय।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वाह्य जनपद/राज्यों से आरहे प्रवासी श्रमिकों की हर सम्भव मदद की जाय तथा किसी भी प्रवासी श्रमिक को गन्तव्य स्थान तक पैदल न जाने दिया जाय।
जो भी प्रवासी मजदूर पैदल आरहे है उन्हे बैरियर चेक पोस्ट पर रोके तथा किसी भी प्रकार की अभद्रता न करें, शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये साधनों में उन्हे बैठाकर स्क्रीनिंग सेन्टर तक भेजा जाय।
होम क्वारन्टाइन को लोगो की निरंतर कड़ाई के साथ निगरानी करने व उनके स्वस्थ्य सम्बन्धित जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराये। किसी भी व्यक्ति द्वारा अभद्रता किया जाता है तो उस पर गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाय।
सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करायें तथा होटल/मंदिर/मस्जिद/मदरसा आदि का औचक निरीक्षण/जांच करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सभी अधिकारी/कर्मचारी मास्क, सेनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ-साथ सतर्क रह कर कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किये कि अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन करें, डियूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
सभी अधिकारी/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने साथ दंगा नियंत्रण उपकरण लेकर चले।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जो लोग किसी अन्य जगह/शहर से आये लोग है उनकी भी जानकारी कर निरंतर निगरानी करे।
(एम० अहमद)