पुलिस अधीक्षक स्टेडियम पँहुचकर प्रवासी मजदूरों का जाना हाल 


श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा स्टेडीयम भिनगा का भ्रमण कर वाह्य जनपद/राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों का हाल-चाल जाना तथा इनकी खान-पान, थर्मल स्क्रीनिंग का निरीक्षण किया गया। सभी श्रमिको को बताया गया कि होम क्वॉरंटाइन के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क, ग्लब्स का प्रयोग करें तथा अनावश्यक रुप से ना घूमें। स्वतः को सुरक्षित रखते हुए अपनों को सुरक्षित रखे। इस हिदायत के साथ श्रमिकों को बसो में बैठाकर होम क्वारंटाइन हेतु रवाना किया गया।


 तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय भ्रमण के दौरान रत्नापुर बैरियर/चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने, मास्क, ग्लब्स पहनने तथा सामजिक दूरी के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि जो प्रवासी मजदूर पैदल आते दिखाई दे उन्हे बैरियर पर रोक कर उचित साधन की व्यवस्था कर स्क्रीनिंग सेन्टर तक पहुंचाया जाय।



क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद द्वारा थाना मल्हीपुर क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन के स्थित का जायजा लेते हुए हरवंशपुर, इमिलया करनपुर बैरियर/चेकपोस्ट आदि की चेकिंग की गयी। डियूटीरत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा अनावश्यक रुप से विचरण करने वालों व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया जा रहा है इस दौरान कस्बा/क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, फल, सब्जी आदि के दुकानदारों से सामाजिक दूरी का पालन करने तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्लब्स आदि का प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही है।


इंडो नेपाल बॉर्डर तुरुष्मा, संकरनागर, भरथा, रोशनगढ़, असनाहरिया, सुईया, हक़ीमपुरवा, ककरदरी आदि बैरियर चेकपोस्ट पर लगे पुलिस,स्वास्थ्य कर्मियों तथा SSB के जवानों के द्वारा बॉर्डर पर विशेष चौकसी बर्ती जा रही है तथा किसी भी व्यक्ति व वाहन को अपने जनपद सीमा में कदापि प्रवेश नही दिया जा रहा है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें