राज्य सड़क परिवहन निगम की 12 हजार बसें प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचा रही हैं - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ। कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सम्मानजनक व सुरक्षित वापसी के लिए केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने निःशुल्क ट्रेन तथा बस की व्यवस्था की है,प्रवासी कामगार/श्रमिक स्वयं व परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए पैदल अथवा अवैध एवं असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करें। उनकी सकुशल व सुरक्षित यात्रा के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार ने सभी प्रबन्ध किए हैं, प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को ट्रेन तथा बस की सुरक्षित यात्रा के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं,अब तक प्रदेश में 838 श्रमिक एक्सप्रेस से 14 लाख से अधिक प्रवासी कामगार/श्रमिक पहुंचे हैं। अगले दो दिन में 206 ट्रेनें और आएंगी। इस प्रकार 1,044 ट्रेनों की व्यवस्था कर दी गई है। सभी मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डल में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आगमन, तत्पश्चात प्रवासी श्रमिकों को बस द्वारा उनके गृह जनपद भेजे जाने की व्यवस्थाओं की नियमित माॅनिटरिंग करें,राज्य सड़क परिवहन निगम की 12 हजार बसें प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचा रही हैं। प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। प्रवासी कामगार/श्रमिक स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। प्रदेश सरकार समस्त प्रवासी श्रमिकों/कामगारों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त बस एवं ट्रेनों की व्यवस्था कर रही है। 


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान 


अगर कहीं भी किसी को कोविड से संबंधित लक्षण प्रतीत होते हैं तो वे तत्काल सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं। यदि जांच में संक्रमण पाया जाता है तो उपचार की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी, कोरोना संक्रमण से फैलता है और किसी को भी हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उनके प्रति किसी प्रकार की कोई दुर्भावना न रखें बल्कि उन्हें अस्पताल के लिए प्रेरित करें,साबुन, पानी से हाथ धोते रहें, मुंह और नाक को मास्क, रूमाल, दुपट्टे या गमछे आदि से ढक कर रखें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी) का पालन करें, इस समय यह बहुत आवश्यक है। घर से अनावश्यक रूप से न निकलें। संक्रमण से बचाव ही एक मात्र रास्ता है, इस पर सभी लोगों को ध्यान देना चाहिए। साथ ही बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं या जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी जैसे डायबिटीज, कैंसर, किडनी आदि की बीमारी है तो इन लोगों से दूर रहें ताकि इन्हें किसी प्रकार का संक्रमण न होने पाए।प्रदेश के 72 जनपदों में 1,955 मामले एक्टिव हैं। अब तक 2,918 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। कल 558 पूल टेस्ट किए गए जिनमें 65 पूल पाॅजिटिव पाए गए। 


 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें