रेलमंत्री में नैतिकता नाम की कोई चीज बची है तो तत्काल दें अपने पद से इस्तीफ़ा - सभाजीत सिंह


लखनऊ। श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के नाम पर सरकार के कुप्रबंधन और संवेदनहीनता के कारण कई मजदूर, बच्चे अपने घर पहुँचने से पहले ट्रेनो मे भूख-प्यास से तड़प-तडप कर रास्ते में ही मर गए। रेलमंत्री पीयूष गोयल के कुप्रबंधन और संवेदनहीनता के खिलाफ गुरूवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर विरोध प्रदर्शन किया। 


प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बयान जारी कर कहा कि लोगों के दबाव के बाद भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा लॉकडाउन मे फँसे श्रमिको को उनके घर पहुँचाने के लिए पूरे देश मे श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन तो शुरू कर दिया लेकिन सरकार के कुप्रबंधन और संवेदनहीनता के कारण देश का गरीब और मजदूर अपने घर पहुँचने से पहले ही ट्रेनों मे भूख प्यास से तड़प कर मर रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को पानी तक नसीब नही हो रहा है। लेकिन देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए अपना पूरा ध्यान विपक्ष को  कोसने मे लगा रहे है। गुरूवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर रेल मंत्री पीयूष गोयल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री में नैतिकता नाम की कोई चीज है तो उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। 



उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि योगी सरकर ने आगरा, बहराइच और गोंडा जनपद के जिला अध्यक्षों के घर पुलिस फ़ोर्स भेजकर विरोध प्रदर्शन को विफल करने की कोशिश लेकिन इसके बाबजूद सभी जिला अध्यक्षों ने विरोध जारी रखा। योगी सरकार पुलिस के सहारे लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है। 



प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश महासचिव दिनश सिंह पटेल, प्रयागराज, ,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, आजमगढ़, रमन सिंह हमीरपुर, छवि यादव गाजियाबाद , मुकेश सिंह वनारस, वैभव जायसवाल गोरखपुर, अनुराग मिश्र जौनपुर, मीनाक्षी श्रीवास्तव सुल्तानपुर, अंकुश चौधरी मेरठ, तरुनिमा गाजियाबाद, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, यूथ विंग के प्रदेश महा सचिव अंकुर कटियार, प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव सहित सभी जिला अध्यक्षों और कार्यकताओं ने अपने-अपने घरों पर रेल मंत्री के पोस्टर लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव