सामान्य से 13 डिग्री लुढ़का पारा


लखनऊ । कल शाम को कुछ इलाकों में आयी आंधी बारिश और ओले गिरने के बाद देर रात से लखनऊ एवं उसके आस पास के इलाकों में आंधी और बारिश ने डेरा डाल रखा है, कल रात दो बजे के बाद ट्रांसगोमती और उसके विभिन्न इलाकों में झमाझमा बारिश हुई और दोपहर में पुराने लखनऊ के इलाकों में बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है ।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में ऐसे ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। अचानक मौसम में आई इस बदलाव की वजह से किसान काफी परेशान हैं उनका कहना है कि अगर बारिश इसी तरह से और एक दो बार हुई तो फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। 
एक ओर पूरा भारत वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाॅकडाउन का दंश झेल रहा है और दूसरी ओर मौमस भी लगातार नये नये करतब दिखा रहा है ऐसे में अन्नदाता पर भी अगर मार पड़ी तो गरीब का और बुरा हाल होने वाला है।
ताजा जानकारी के अनुसार आज राजधानी लखनऊ में ऐसे ही मौसम के बने रहने की उम्मीद है। अचानक हुई इस आंधी और बारिश से लखनऊ का तापमान 24 डि. से. हो गया है जोकि सामान्य से 13 डिग्री कम है। पिछले 53 सालों में मई के महीने में इतना कम तापमान नहीं देखा गया है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें