सभी पत्रकार भाइयों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई - कलम का सिपाही


हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रत्येक वर्ष की 30 मई को मनाया जाता है। 1826 में पं0 युगुल किशोर शुक्ल जी ने प्रथम हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन आरम्भ किया था।


हम कलम के सिपाही हैं इसलिए मैंने यहाँ पर दो तरह की कलमों को सभी पत्रकार भाइयों को समर्पित किया है, दोनों सिर्फ लिखती हैं, क्योंकि कलम ही हमारा हथियार है। इसलिए हमें कलम को ही अपना औजार मानकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है, दिन-प्रतिदिन पत्रकारिता बहुत ही चैलेंजिंग होती जा रही है, ऐसे में हमें कैसे निष्पक्ष रहते हुए अपनी पत्रकारिता को सुरक्षित रखना है, इसका भरपूर ख्याल भी हमें ही रखना है।



हमें आज पुनः इस बात का प्रण करना चाहिए कि कलम का उपयोग हमें हर उस खबर को लिखने में करना है, जिससे समाज जागरूक रहे और कमजोर व दबे, कुचले लोग अपनी समस्याओं को भी बेहिचक आपसे शेयर कर सकें और आप उनकी आवाज बनकर जिम्मेदारों से न्याय दिलवा सकें और कभी जरूरत पड़ने पर बिना आवेश में आए इसी कलम को ही हमें AK47 मानकर भी चलना है क्योंकि समाज में तभी कलम का सिपाही कहलाएंगे, यही कलम हमें भी न्याय दिलाएगी और हर एक कमजोर, दबे-कुचले व पीडित को भी न्याय दिलाएगी।।


(शिवसागर सिंह चौहान)


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें