सड़क दुर्घटना में देवीपाटन मण्डल के अपर आयुक्त की हुई मौत, 2 की हालत गम्भीर 


श्रावस्ती। सड़क दुर्घटना में देवीपाटन मण्डल के अपर आयुक्त की मौके पर हुई मौत। पति व चालक गंभीर रूप से हुए घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया है।
देवी पाटन मण्डल की अपर आयुक्त किरन मिश्रा अपने पति भरत कुमार मिश्रा राष्ट्रीय स्वत: रोजगार आजीविका मिशन से मिलने श्रावस्ती जनपद के जिला मुख्यालय भिनगा आई हुई थी मंगलवार दोपहर श्री मिश्रा अपने बोलेरो अपने गृह जनपद अमेठी जा रहे थे तभी थाना क्षेत्र इकौना के मोहनीपुर पयागपुर मार्ग पर मादारा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनकी बोलेरो अनियंत्रित होकर लगभग 20 फिट नीचे गहरी खाई में पलट गई। जिसमें अपर आयुक्त गोण्डा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि  उनके पति भरत कुमार मिश्रा व चालक महेश यादव पुत्र अमिरका यादव निवासी टड़वा बनकटवा भिनगा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में भर्ती कराया है जहां चिकित्सकों ने चालक की हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।घटना की सूचना पाकर डीएम यशु रुस्तगी, एसपी अनूप कुमार सिंह, एसडीएम इकौना राजेश मिश्रा, सीओ इकौना तारकेश्वर पांडेय सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी सीएचसी पहुंच गए है।


(एम. अहमद) 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें