संघर्ष संग-हर्ष बाधाओं से दिलाता है मुक्ति


प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ता है। कुछ का व्यक्तित्त्व उन बाधाओं से और निखर जाता है तो कुछ बाधाओं से घबड़ाकर उनके आगे घुटने टेक देते हैं। संसार में बाधाओं का रोना रोने वालों की कोई कमीं नहीं है। अब जीवन है तो समस्याएं तो जरूर आएँगी। 


 जितनी बड़ी बाधा होती है उससे कहीं अधिक संघर्ष हमें करना पड़ता है। दुनिया का कोई भी लक्ष्य व्यक्ति के संकल्प से बड़ा नहीं होता है। बाधाएं तो कुछ नहीं करती, करने बाले तो हम होते हैं। 


समस्या उपस्थित होने से पहले ही कई लोग अपने दिमाग में उसे इतना हावी कर लेते हैं कि उसका समाधान निकालने के लिए उनके पास पर्याप्त विवेक और सोच बचती ही नहीं है। निर्णय लेने की उनकी क्षमता प्रभावित हो जाती है। मुस्कुराकर हर स्थिति का सामना करो। संघर्ष संग-हर्ष। हर्ष के साथ, शांत चित्त से, प्रभु पर भरोसा रखकर हर बाधा का सामना करो, समाधान तुम्हारे पास है, बस हिम्मत हार रहे हो।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव