सरकार के दबाव में प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष का हो रहा है उत्पीड़न -  वीरेंद्र चौधरी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत की तारीख को 30 मई करने पर हैरानी जताते हुये उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि केस की सुनवाई आज होने वाली थी लेकिन योगी सरकार के दबाव में हमारे प्रदेश अध्यक्ष की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है।

श्री चैाधरी ने कहा कि श्री लल्लू उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार के सम्मानित सदस्य है। उनके साथ आम अपराधियो जैसा बर्ताव हो रहा है जो एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के अधिकारों का हनन है। आज 28 तारीख को सुनवाई होने वाली थी लेकिन जानबूझकर केस डायरी पेश नहीं की गयी।

श्री चैाधरी ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मजदूरों की सेवा करने का बदला ले रही है। प्रदेश के मजदूर योगी सरकार को कभी माफ नही करेंगे। योगी सरकार अजय कुमार लल्लू के केस में हीला-हवाली कर न सिर्फ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का उत्पीड़न कर रही बल्कि मजदूरों का अपमान कर रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें