सीएम योगी श्रमिकों को लेकर गंभीर हैं,हर सुविधा श्रमिकों को दी जा रही - अपर मुख्य सचिव, गृह


लखनऊ । अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने संयुक्त प्रेसवार्ता की।प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव,गृह ने कहा श्रमिकों का समाधान किया जा रहा,श्रमिकों को बार्डर पर सुविधाएं दी जा रही हैं,मजदूर ट्रेनों से लाए जा रहे,कल यूपी में 15 लाख लोग आए,522 ट्रेन आज यूपी में आईं,ट्रेनों से लगातार मजदूरों को लाया जा रहा,कल एक दिन में 1.5 लाख से ज्यादा लोग यूपी में आए हैं,कुल मिलाकर 16.5 लाख से ज्यादा लोग अभी तक राज्य में आए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार निगाह रख रहे हैं,लखनऊ में अभी तक 45 ट्रेनें आई हैं,उन्नाव में अभी तक 30 ट्रेनें आई,महाराष्ट्र से 121 ट्रेन आई हैं,कोई मजदूर पैदल न चले,मजदूरों को भोजन की व्यवस्था की जा रही,गेंहू क्रय केंद्रों पर कोई दिक्कत न हो,क्वारेंटाइन सेंटर पर सफाई रखी जाए,भोजन जहां बन रहा अधिकारी जाकर देखें,ट्रेनों के लिए सरकार ने मांगी अनुमति,मेमो ट्रेन की सरकार ने मांगी अनुमति, पैदल चलने वालों को फायदा होगा,रेलवे से यूपी,सरकार ने मांगी अनुमति,प्रवासी श्रमिकों को घर तक पहुंचा रहे,सभी जिलों को पर्याप्त राशि दी गई, 10 हजार से ज्यादा रोडवेज बसों की व्यवस्था,श्रमिकों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई,बार्डर के जिलों पर विशेष निगरानी है,मथुरा व आगरा के अधिकारियों से बात की,सीएम योगी श्रमिकों को लेकर गंभीर हैं,हर सुविधा श्रमिकों को दी जा रही।


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान


राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1805 है, अब तक जो मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2444 है, अब तक कुल मिलाकर 4353 मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है।


कल प्रदेश में 6545 सैंपल की टेस्टिंग हुई जो अभी तक सबसे ज्यादा है, जल्द ही इसे बढ़ाकर 8 हजार और फिर 10 हजार प्रति दिन ले जाएंगे ।


राज्य में कल 345 पूल लगाए गए जिसमें 30 पूल पॉजिटिव आए, आइसोलेशन वार्ड में अभी 1881 लोग हैं जिनकी चिकित्सा चल रही है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें