शराब की दुकान खुलते ही लगी लोगों की भीड़


लखनऊ | लॉक डाउन भाग-3 में अर्थव्यवस्था को सँभालने पर जोड़ दिया गया है इसी कारण आज से प्रदेश के सभी जोनो में शराब की दुकानों को खोलने की इज़ाज़त मिल गयी है | शराब की दुकाने प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम को 7 बजे तक खुलेंगी यह खबर सुनते ही मतवालों की लम्बी - लम्बी कतारें सुबह से ही दुकानों में लग गयी,भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा |



कहीं - कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जा रहा है तो कहीं भीड़ बेकाबू होने की खबर भी आ रही है | लॉक डाउन में घुप-चुप तरीके से शराब बेच चुके दुकानों में मनचाहे ब्रांड भी मतवालों को नहीं मिल पा रहा है | लॉक डाउन में ऐसी कई शिकायतें आयी थी कि दुकानों से चोरी -छिपे शराब की बोतलें निकाल कर ऊँचे दामों में बेचा जा रहा है | 



देश प्रदेश में जहाँ मंदिरों,मस्जिदों,गुरुद्वारों और चर्चों में ताला लटक रहा है वहीँ शराब की दुकाने खुल गयी हैं और देश की अर्थव्यवस्था को सँभालने देश के कर्मवीर योद्धागण शराब की दुकानों पर मोर्चा लिए डटकर खड़े हैं |



शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखकर लगता है कि कुछ ही दिनों में कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था को पहुंची क्षति की पूर्ति हो जाएगी | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें